मेरे पास माँ है, सिने...माँ : रीमा लागू नहीं रही



सलमान खान सहित अनेक स्टार कलाकारों की माँ का किरदार निभानेवाली रीमा लागू अब नहीं रही. दिल का दौरा पड़ने पर मुंबई की कोकिलाबहेन अस्पताल में सारवार ले रही रीमा लागू को गुरूवार दिनांक १८/५/१७ की सुबह ३.१५ के समय पर मृत घोषित किया गया. उनके दामाद विनय वैकुलने उनके निधन की पुष्टि की है.
रीमा को अभिनय के गुण अपनी माँ मन्दाकिनी भडभडे से मिले, जो रंगमंच की मंजी हुई कलाकार थी. मराठी कलाकार विवेक लागू से शादी करने के बाद रीमा लागू बनी और कुछ सालों के विवाहित जीवन के बाद पति से अलग होने के बाद भी यही नाम धारण रक्खा. विवाहित जीवन दरम्यान जन्मी बेटी मृण्मयी भी कलाकार और दिग्दर्शक है.

निरूपा रॉय की तरह फ़िल्मी माँ के किरदार निभानेवाली रीमा लागू ने कुछ फिल्मों में चरित्र अभिनेत्री के भी किरदार निभाये, पर ज्यादातर उन्होंने प्रमुख अभिनेता या अभिनेत्री की माँ का किरदार निभाया. १९८८ में क़यामत से क़यामत तक में जूही चावला की माँ बनी और यह सिलसिला शुरू हुआ. १९८९मे मैंने प्यार किया में सलमान खान की माँ बनी तब उनकी उम्र ३१ साल की थी, और उनसे सात साल छोटे सलमान उनके बेटे के किरदार मै थे. रीमा ने अपने से सिर्फ एक साल छोटे संजय दत्त की माँ का भी किरदार निभाया. १९९९मे आयी महेश मांजरेकर की फिल्म ‘वास्तव’ में उन्होंने संजय की माँ का लाजवाब किरदार निभाया. जिनके लिए उन्हें वर्ष २००० का सहायक अभिनेत्री का फिल्मफेर पुरस्कार भी मिला. मैंने प्यार किया, रिहाई, आशिकी, पत्थर के फूल, हीना, साजन, रंगीला, प्रेमग्रंथ, जुडवा, यस बोस, कुछ कुछ होता है, हम साथ साथ है, वास्तव, क्या कहेना, जिस देश मै गंगा रहेता है, कल हो न हो जैसी फिल्मों में अपनी उम्र के और अपने से थोदी ही कम उम्रवाले कलाकारों की माँ का किरदार निभाया.
विकिपीडिया से मिली जानकारी के अनुसार उनकी फिल्म और टीवी धारावाहिक और उन्हें मिले पुरस्कार की यादी प्रस्तुत है. आज रीमा लागू हमारे बीच नहीं है, मगर उनका अभिनय उन्हें सदैव जीवित रखेगा.
https://en.wikipedia.org/wiki/Reema_Lagoo

Nominated awards

Filmography

Year
Title
Role
Notes
2015
Katyar
Voice
2015
Herself parody

2013


2011


2010


2009
Aamras[8]


2008
Sonia's Grandma

2008
Queen Mother (Ma'sa)

2008
Mom

2006
Devki Desai

2005
Judge

2005


2005


2005


2005
Mrs. Vikram Malhotra

2004


2003
Mrs. Mathur

2003
Laxmi Timghure

2003


2003


2003


2002
Shanta

2001
Janki Gupta

2001
Mrs. Suryapratap Singh

2001


2001
Mrs. Chatterjee

2000
Mrs. Sharma

2000
Laxmi

2000


2000
Suhasini Nadkarni

2000


1999


1999
Shanta

1999
Aarzoo
Parvati

1999
Aasawari Patwardhan

1999
Mamta

1998
Savitri Abhyankar

1998
Anjali's mother

1998
Vijayalaxmi

1998


1998
Suman

1998


1998


1997


1997


1997


1997


1997


1997


1996
Kumar's late wife and Ravi's late mom

1996
Asha

1996
Parvati

1996


1996
Mrs. Laxmi Prasad

1996
Mrs. Saxena

1995


1994

Nisha's mom
1994


1994


1993


1993


1993
Sharda Chadha

1993
Jail Warden Shanta Patil

1993


1993


1993
Suman Mehra

1992


1992
Yashoda

1992


1992
Guddo Choudhry

1992
Mrs. Sharda Thapa

1992


1992


1992
Sumitra Singh

1992


1991
Kamla Verma

1991


1991


1991
Mrs. Meera Verma

1991
Sudha Sunderlal

1990


1990


1990


1989
Kaushalya Choudhary

1988


1988


1988
Dr. Julie

1985
Manjula Mohite

1980
Nautaki dancer

1980
Kiran

Television

Year
Title
Role
Channel
Notes
1985

DD National

1994
Kokila (Koki)
DD National, Sab TV

1994-2000
Devki Verma
DD National, STAR Plus
Winner Best Actress in a Comic Role at 1st Indian Telly Awards
1997
Radha


2002-2003

Sony TV

2006
Yashoda Verma
STAR One

2009

NDTV imagine

2013
Reema Limaye


2016-Present
Dayavanti Mehta
StarPlus


स्ट्रेट ड्राइव: अपने से बड़ी या हमउम्र अभिनेता-अभनेत्रिओं की माँ का किरदार निभानेवाली रीमा लागू ऐसे कई मौको पर अभिनय के मामलों में भी उनकी माँ साबित हुई थी.
डॉ.तरुण कालिदास बेंकर साहित्य-सिनेमा-संशोधन
 (M) 8866175900 / 9228208619
taruncinema@gmail.com

Post a Comment

0 Comments